Aaj Samaj (आज समाज), NIILM University Kaithal, मनोज वर्मा,कैथल: एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में पी.एचडी. में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी । विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुचारू रूप से प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डॉ.) शमीम अहमद ने बताया कि 23 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे रविवार को पी.एचडी. में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रवेश परीक्षा में हरियाणा प्रदेश के अलावा साथ लगते विभिन्न राज्यों से परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड दोनों तरह से आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा और किसी कारणवश अगर किसी परीक्षार्थी को ऑनलाइन रोल नंबर उपलब्ध नहीं हो पाता है तो वह विश्वविद्यालय प्रांगण में किसी भी कार्य दिवस में आ कर अपना रोल नंबर प्राप्त कर सकता है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर रविवार को भी विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। ताकि छात्रों को दाखिलों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें : Street Vendors Of Old Sabzi Mandi Karnal : सडक़ों की सुधरेगी व्यवस्था, जाम से मिलेगी मुक्ति
यह भी पढ़ें : Most Wanted Accused Arrested : हत्या करने के मामले में हथियार सप्लाई करने वाला फरार मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook