Punjab Crime News : मामूली कहासुनी पर निहंगों ने किया रोडवेज बस पर हमला

0
130
Punjab Crime News : मामूली कहासुनी पर निहंगों ने किया रोडवेज बस पर हमला
Punjab Crime News : मामूली कहासुनी पर निहंगों ने किया रोडवेज बस पर हमला

कृपाणों व अन्य तेजधार हथियारों से तोड़े बस के शीशे, बस चालक घायल

Punjab Crime News (आज समाज), फतेहगढ़ साहिब : सड़क पर घोड़ों पर सवार कुछ निहंग सिंह जा रहे थे। इसी दौरान सरहिंद थाना क्षेत्र में जब एक रोडवेज बस उन्हें क्रॉस करने लगी तो बस एक घोड़े से छू गई। घोड़े का संतुलन बिगड़ गया लेकिन घोड़ा और उसपर बैठा निहंग सिंह बिल्कुल सुरक्षित था। इसी बात से वे सभी निहंग सिंह बिगड़ गए और उन्होंने यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। यह सब होता देखकर बस में सवार लोग घबरा गए और चीख पुकार मच गई।

हमले में चालक घायल, अस्पताल में दाखिल

यह बस लुधियाना डिपो की थी और अंबाला से सवारियं लेकर लुधियाना जा रही थी। निहंगों के हमले में बस चालक अवतार सिंह जख्मी हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई है। बस की दोनों साइडों में लगे लोहे के सेफ्टी पाइप के कारण सवारियों का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

यात्रियों ने पुलिस को दी मामले की सूचना

बस में मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना थाना सरहिंद की पुलिस को दिए। इसके बाद थाना सरहिंद की पुलिस वहां पर पहुंची जिन्होंने निहंगों को शांत करवा करवाया। बस चालक अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने सारा मामला डिपो के उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। मामले की शिकायत थाना सरहिंद की पुलिस को कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : 12,809 एकड़ पंचायत भूमि कब्जा मुक्त की : सौंद

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री