रात को तपस्या, दिन में खड़े-खड़े देते हैं एग्जाम Night Penance Day Exam

0
397
रात को तपस्या, दिन में खड़े-खड़े देते हैं एग्जाम
रात को तपस्या, दिन में खड़े-खड़े देते हैं एग्जाम

आज समाज डिजिटल, भिवानी:
Night Penance Day Exam: किसी भी काम को करने की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई समय। यदि यह काम पढ़ाई हो तो कहने ही क्या। जी हां हम बात कर रहे हैं भिवानी की। भिवानी जिसे हरियाणा में शिक्षा की नगरी कहा जा सकता है। कारण है यहां हरियाणा शिक्षा बोर्ड का होना। भिवानी में हम आपको एक ऐसे बाबा से मिलवाने जा रहे हैं जो रात को तपस्या करते हैं और दिन में परीक्षा देते हैं। इन सबसे खास बात यह है कि वे परीक्षा भी खड़े-खड़े ही देते हैं

जिले के लिए 41 दिन की तपस्या Night Penance Day Exam

हम बात कर रहे हैं संत सुरेंद्र सिंह की। वे भिवानी जिले की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए 41 दिन की तपस्या खड़े होकर कर रहे हैं। इसके साथ ही इनके एक हाथ में किताब भी है। वह भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की।

इंटरव्यू में ठान ली थी पढ़ाई की बात Night Penance Day Exam

बाबा 10वीं की ओपन की परीक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं। बाबा का परीक्षा केंद्र पंडित शीताराम गर्ल सीनियर सेकंडरी स्कूल है। स्कूल में तपस्वी संत की परीक्षकों लेकर व्यवस्था की गई हैं। संत सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि कई साल पहले टीवी पर इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो उनके मन में ये बात बहुत खटक गई। इसके बाद उन्होंने पढ़ने की ठानी। संत ने कहा कि वो नगर की खुशहाली के लिए तपस्या कर रहे हैं और मेरिट पाने क पढ़ाई। उन्होंने बताया कि वो चाहते हैं कि उन्हें पढ़ता देख बच्चों में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़े।

अध्यात्म के लिए स्कूली ज्ञान जरूरी Night Penance Day Exam

संत के साथ स्टूडेंट बने सुरेन्द्र सिंह का मानना है कि आध्यात्मिक ज्ञान के साथ स्कूली शिक्षा भी जरूरी है। सेंटर में क्लास रूम में एग्जाम देने के लिए लेक्चर स्टेंड की व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्होंने स्कूल का भी आभार जताया। ऐसे में अब बाबा कि मेरिट का तो रिजल्ट आने पर पता चलेगा, पर इतना जरूर है कि ये संत शिक्षा की अहमियत का संदेश जरूर दे रहे हैं।

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.