अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल के दो युवक
आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल के दो युवकों को वापस भारत लाने के लिए केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा। नेगी निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मंडी जिले के सरकाघाट के दो युवक अफगानिस्तान के काबुल में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में चल रहे गृह युद्ध के कारण वहां हमारे प्रदेश के दो युवक नवीन ठाकुर, सरकाघाट और राहुल बुराड़ी, सरकाघाट, जिला मंडी दहशत भरे माहौल में फसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के परिजन अपने युवकों की सुरक्षा को लेकर घबराए हुए हैं। परिजन उन्हें सुरक्षित घर वापसी की लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी सरकारी नुमाइंदा उनकी बात सुनने और जानने के लिए नहीं पहुंचा है। भंडारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की कि हिमाचल प्रदेश के इन दोनों युवकों को अफगानिस्तान से भारत लाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवारों को राहत मिल सके।