आज समाज डिजिटल, पानीपत:
देश में हर साल काफी महिलाओं को माहवारी में अनियमितताओं के कारण अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसके प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए वल्र्ड मेंसुरेशन डे पर निफा द्वारा भापरा रोड स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि समाजसेविका हाजी गुरु साधना किन्नर व सुभाष कुहाड़, मीना कुहाड, विशिष्ट अतिथि रेणू धीमान का प्रधान संदीप शर्मा, सचिव मलकीयत सिंह न स्वागत किया।
छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए
साधना किन्नर व सुभाष कुहाड ने कहा कि महिलाओं व स्कूल की छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। पुरुष तो सिर्फ एक परिवार संभालते हैं वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को दो-दो परिवार संभालने पढ़ते हैं। इस अवसर पर निफा के सचिव मलकीयत सिंह, रेणू धीमान, अमित पावटी, सुरेंद्र काकोदा, सुधीर, रणधीर शर्मा, दीपक मिश्रा, नरेश कौश्कि, डॉक्टर बृजेश कुमार, पूजा नागपाल, प्रियंका शर्मा, अंजलि राठी, ममता भारद्वाज, पूजा, पूनम व मनिंदर कौर मौजूद रहे।