Aaj Samaj (आज समाज),NIESBUD,पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में उद्यमिता जागरूकता पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसे हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया। इस कार्यशाला में NIESBUD के स्टेट हेड लक्ष्मी प्रसाद भट्ट व उनके सहयोगी शोभित मठीयानी ने बच्चों को स्वयं रोजगार करने के लिए प्रेरित किया तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कीम्स के बारे में छात्रों को जानकारी दी कि किस प्रकार आईटीआई पास छात्र इन स्कीम्स के माध्यम से अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं इस कार्यशाला में संस्थान में चल रहे लगभग सभी व्यवसाय जैसे मशीनिस्ट, टर्नर,कारपेंटर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फाऊंडरीमैन, कोपा, ट्रैक्टर मैकेनिक, स्टेनो हिंदी, इंग्लिश इत्यादि के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला नोडल अधिकारी कम प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बच्चों में स्वयं रोजगार को स्थापित करने की भावना जाग्रत करती हैं। NIESBUD से आए हुए अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी तर्ज पर और भी कार्यशालाओं के आयोजन पर जोर दिया।
- MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव ने ली मध्यप्रदेश के सीएम पद की शपथ
- Worldwide Cyber Attack: दुनियाभर में साइबर अटैक में कम से कम हर 3 में से 1 व्यक्ति ने खोया निजी डाटा
Connect With Us: Twitter Facebook