यमुनानगर। बिलासपुर स्थित रामनगर कॉलोनी में एक युवती पर अपनी बुआ के घर से सोने के आभूषण चोरी करने का आरोप लगा है।।पुलिस ने आरोपित युवती के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार रामनगर कॉलोनी बिलासपुर निवासी सुरेंद्र पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जून को उसके घर पर उसके साले का लड़का जिला कुरुक्षेत्र के गांव धनोरा निवासी अजय तथा लड़की सिमरन मिलने के लिए आई थी। इस दौरान सिमरन उसकी पत्नी को कहने लगी कि उसे अपनी शादी के लिए जेवर बनवाने हैं। तब उसकी पत्नी ने उसे कहा कि उसने अपनी लड़की की शादी के लिए जेवर बनवाए हैं। सिमरन उसे कहने लगी कि उसे वह जेवर देखने हैं ताकि वह भी अपनी शादी के लिए जेवर बनवा सके।
सुरेंद्र पाल ने बताया कि उसकी पत्नी ने सिमरन को जेवर दिखा दिए और उसे कमरे में रखी अलमारी में रख दिया। रात को सिमरन उसी कमरे में सो गई। जिसमें जेवर रखे थे। 28 जून को शाम साढ़े 4 बजे अजय व सिमरन उनके घर से चले गए। इस दौरान उसकी पत्नी ने जब अलमारी खोलकर देखी तो उसमें सामान बिखरा पड़ा था और जेवर का बैग गायब था। जिसमें दो सोने की लेडीस अंगूठीया, पांच अंगूठी मदार्ना, एक सोने का हार तथा चांदी के जेवरात थे। उसकी पत्नी ने उसे फोन करके इस बारे जानकारी दी। उसने तुरंत अपने साले के लड़के अजय व सिमरन को फोन किया। उसके फोन करने पर अजय उनके घर वापिस आ गया मगर सिमरन वापस नहीं आई और बहाने बनाने लगी। उसने आरोप लगाया कि उसके घर से सिमरन ने जेवर चोरी किए हैं। उसने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।