NIC NSS Camp In Kurukshetra : डीईओ ने कुरुक्षेत्र में एनआईसी एनएसएस कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

0
214
सर्टिफिकेट के साथ विद्यार्थी।
सर्टिफिकेट के साथ विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), NIC NSS Camp In Kurukshetra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विगत दिनों कुरुक्षेत्र में एनआईसी एनएसएस कैंप में भाग लेने विद्यार्थियों को आज जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने एनआईसी कैंप में मिले सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि इस सात दिवसीय कैंप में जिले के 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनके साथ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अध्यापक चरण सिंह थे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने देश भक्ति कार्यक्रम में अपनी अच्छी प्रस्तुति देकर जिले का नाम रोशन किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में नांगल दर्गु के 4 विद्यार्थी पूनम, सोनिया, पंकज व अंकित, चंपा देवी स्कूल के दो छात्र मुस्कान व दिव्या, मारौली की छात्रा करीना व कोरियावास के दो छात्र नितिन व गोयल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर बीईओ अलका, प्राचार्य कैलाश यादव, डीपीडीओ संतोष, प्राचार्य प्रेम सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Dhosi Hills : ढोसी हिल्स पर बनने वाले रोप वे को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

यह भी पढ़ें : Kachche Aam Ki Chutney : कच्चे आम की खट्टी-खट्टी चटनी बनाने की विधि

Connect With Us: Twitter Facebook