NIC Haryana: अब घर बैठे ही हरियाणा सरकार की साईट से किसी भी सेवा के लिए ले सकते है अपॉईटमेंट

0
791
हरियाणा सरकार की साईट से किसी भी सेवा के लिए ले सकते है
हरियाणा सरकार की साईट से किसी भी सेवा के लिए ले सकते है

Aaj Samaj (आज समाज), NIC Haryana,करनाल, इशिका ठाकुर:हरियाणा की जनता के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की सेवा लेने वाले लोगों के लिए अपॉइंटमेंट सिस्टम तैयार किया है। सरल केन्द्र में किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ उठाने के लिए लोगों को अब अपॉईटमेंट लेने के लिए लाईन में लगने की जरूरत नहीं है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए लोग घर बैठे ही अपॉईटमेंट ले सकेंगे। इसके लिए एनआईसी हरियाणा ने saralharyana.gov.in साईट पर जाकर सरल केन्द्र के लिए अपॉईटमेंट बुक करवा सकते है।

एन आई सी हरियाणा ने तैयार किया अपॉईटमेंट सिस्टम, परिवार पहचान पत्र का नम्बर डाल कर लेनी होगी अपॉईटमेंट

एनआईसी हरियाणा के डीडीजी दीपक बंसल, आई टी सेल के सीनियर निदेशक अलॉक श्रीवास्तवा और उनकी टीम के प्रयासों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से सरल केन्द्र से किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए घर बैठे बुक करवाने की सुविधा मुहैया करवाई है। इसके लिए एनआईसी की तरफ से सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन साईट पर जाकर सरल केन्द्र के लिए अपॉईटमेंट बुक करवा सकते है।

एनआईसी करनाल के निदेशक महिपाल सिकरी व संयुक्त निदेशक कमल त्यागी ने बातचीत करते हुए कहा कि सरल केन्द्र में किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ उठाने के लिए टोकन नम्बर लगवाने की जरूरत होती है, इसके लिए व्यक्ति को सरल केन्द्र में आना पड़ता था। इन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन साईट पर जाकर सरल केन्द्र के लिए बुक करवा सकते है, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र नम्बर डालना होगा। इस नम्बर के डालते ही व्यक्ति की पूरी डिटेल स्क्रीन पर होगी और इसके बाद संबंधित व्यक्ति संबंधित सेवा के लिए अपना टोकन ले सकता है। इसके लिए व्यक्ति को घर बैठे यह सुविधा मिल पाएगी।

लोगों की परेशानियां होगी कम

उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को सहज बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार इस प्रकार की सेवा शुरू की है। इससे लोगों की परेशानियां कम होगी और व्यक्ति टोकन लेने के बाद सीधा सेवा काउंटर पर जाकर अपना कार्य करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में सरल केन्द्रों में इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook