टीम ने डबवाली के धालीवाल नगर में रहने वाले बलराज व लोहगढ़ निवासी राजू के घर पर दी दस्तक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सिरसा में आज सुबह एनआईए की टीम ने रेड। रेड हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के उद्देश्य से की गई। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सुबह करीब 5 बजे हरियाणा के जिले सिरसा के कस्बे डबवाली में पहुंची। एनआईए ने डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में 2 जगह छापे मारे हैं। सुबह साढ़े 8 बजे तक एनआईए ने यहां जांच की है। नगर पालिका के कर्मचारी से अमृत पाल उर्फ राजू और आतंकी अर्श डल्ला के बारे में पूछताछ की। टीम अलसुबह डबवाली के धालीवाल नगर में बलराज नाम व्यक्ति के घर पहुंची। बलराज से टीम ने अमृतपाल उर्फ राजू और अर्श डल्ला के बारे में पूछताछ की। पूछताछ करीब 20 मिनट तक चली।
बठिंडा जेल में बंद है राजू
दूसरी तरफ, लोहगढ़ में अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति अमृत पाल उर्फ राजू के घर पर एनआईए की टीम पहुंची। सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में दो बार पहले भी राजू से एनआईए की टीम पूछताछ कर चुकी है। लॉरेंस गैंग से उसके संबंध होने के चलते उससे पूछताछ होती रहती है। राजू मौजूदा समय में बठिंडा जेल में बंद है। एनआईए की टीम ने राजू के परिजनों से पूछा वह कहां पर है। आजाद ने बताया कि दोनों भाई की आपस में बोल चाल कम है। इतना पूछने के बाद टीम के सदस्य वापस चले गए।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा