बठिंडा में इमीग्रेशन एजेंसी संचालकों के घर छापा, प्रदेश में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड हमलों से जुड़ सकते हैं तार
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश में पिछले दिनों पुलिस थानों और चौकियों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमलों के बाद इसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियन ने ली थी। यह आतंकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहता है उसने हमलों की जिम्मेदारी भी सोशल मीडिया पर ही ली थी। उसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसी बीच एनआईए की एक टीम ने बठिंडा के प्रताप नगर में रहने वाले सन्नी जोड़ा उर्फ गुरप्रीत सिंह और मनी जोडा के घर पर रेड की। एनआईए को दोनों भाईयों पर संदेह है कि वे पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल आरोपी हैप्पी पासियन को सोशल मीडिया पर फालो कर रहे हैं।
पुलिस ने खंगाले दोनों के मोबाइल
प्रताप नगर की गली में एनआईए की टीम एवं पंजाब पुलिस के कर्मी सन्नी जोडा उर्फ गुरप्रीत सिंह और मनी जोडा के घर पहुंची। जहां पर एनआईए टीम ने दोनों भाईयों से पूछताछ की और उनके मोबाइल चेक कर कुछ कागजात को भी खंगाला। इसके बाद एनआईए टीम ने दोनों को चंडीगढ में स्थित एनआईए कार्यालय में बुलाया है। जिस संबंधी टीम ने दोनों को एक नोटिस भी दिया।
विदेश से आई काल की ली डिटेल
दोनों भाई बठिंडा में इमीग्रेशन का कार्य करते हैं। जांच के दौरान एजेंसी ने परिवार के मोबाइल जब्त किए और घर की तलाशी ली। गुरप्रीत के भाई मनप्रीत सिंह के अनुसार एनआईए ने उनसे एक विशेष अंतरराष्टÑीय काल के बारे में पूछताछ की। एजेंसी का कहना है कि यह काल कुछ आपराधिक तत्वों से जुड़ा हो सकता है। मनप्रीत ने बताया कि उनके भाई का इमिग्रेशन का व्यवसाय होने के कारण विदेशों से काल आना आम बात है, लेकिन एनआईए ने संदिग्ध काल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। जांच के बाद एजेंसी ने गुरप्रीत सिंह को 27 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : भाजपा नेता की पंजाब विरोधी टिप्पणी शर्मनाक : मान
ये भी पढ़ें : Punjab News Update: हिमाचल लगा रहा पंजाब पर बेबुनियाद आरोप : गर्ग