NIA Raids: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में 5 राज्यों में छापे

0
157
NIA Raids: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में 5 राज्यों में छापे
NIA Raids: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में 5 राज्यों में छापे

NIA Conducts Raid, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और असम सहित सहित पांच राज्यों में अभियान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने के मामले छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पांच राज्यों में 19 जगह सुबह से संदिग्धों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें : South Weather: केरल-पुडुचेरी सहित कई जगह भारी बारिश, तमिलनाडु में स्कूल बंद

अक्टूबर में अयूबी को किया था अरेस्ट

बता दें कि एनआईए का ताजा अभियान अक्टूबर में महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के बाद शुरू हुआ है। बता दें कि अक्टूबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने दिल्ली, यूपी, असम, महाराष्ट्र व जम्मू-कश्मीर में 26 जगह तलाशी ली थी और उसके बाद शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी (Sheikh Sultan Salahuddin Ayubi) को गिरफ्तार किया था। उस पर किसी साजिश में अहम भूमिका निभाने का आरोप था। अक्टूबर में छापों के दौरान, एनआईए ने जेईएम गतिविधियों से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आपराधिक दस्तावेजव आपराधिक सामग्री जब्त की थी। साथ ही कई अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया था।

ये भी पढ़ें : Weather Updates: कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों में जमा देने वाली ठंड, दिल्ली तक असर, येलो अलर्ट

अयूबी से पूछताछ पर आज की गई छापेमारी

एनआईए सूत्रों के मुताबिक ताजा छापे अयूबी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी व जब्त की गई वस्तुओं की जांच के आधार पर मारे जा रहे हैं। एनआईए ने बताया है कि आज जिन संदिग्धों को निशाना बनाया गया, वे लोगों को कट्टरपंथी बनाने, चरमपंथी विचारधारा फैलाने व युवाओं को पूरे भारत में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए उकसाने में शामिल थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही इस बात की जांच

सूत्रों के अनुसार, एनआईए आज रेड के दौरान इस बात की जांच कर रही है कि संदिग्धों ने युवाओं को कैसे कट्टरपंथी बनाया और उन्हें जेईएम से प्रेरित जमात संगठन में शामिल किया। एनआईए के छापों का मकसद आतंकी प्रचार-प्रसार को बाधित करना और चरमपंथी भर्ती गतिविधियों पर लगाम लगाना है।

ये भी पढ़ें : Parliament Updates: कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के बीच घनिष्ठ संबंध: गिरिराज सिंह