NIA Raids PFI: बैन के बावजूद पीएफआई देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त, एनआईए कर रही छापेमारी

0
183
NIA Raids PFI
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम

Aaj Samaj (आज समाज), NIA Raids PFI, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान सहित देश में कई जगह पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर आज फिर छापेमारी कर रही है। संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पीएफआई के अंदरखाने देश विरोधी गतिविधियां चलने की सूचनाएं हैं और इसी पर लगाम लागने के लिए एनआईए सुबह से छापेमारी कर रही है।

पिछले साल से किया गया था बैन

गौरतलब है कि आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (यूएपीए) के तहत पीएफआई को पिछले साल से बैन कर दिया गया है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बुधवार को केस नंबर 31/2022 के तहत रेड की गई। यह मामला पीएफआई, उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक व गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा है। मामले से जुड़े सभी आरोपी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में हिंसक व गैरकानूनी गतिविधियों के मकसद से एकत्रित हुए थे।

जानिए कहां-कहां चल रही छापे की कार्रवाई

दिल्ली में थाना हौज काजी अंतर्गत बल्ली मारान, राजस्थान के टोंक समेत कई ठिकाने, तमिलनाडु के मदुरै, यूपी के बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में रेड मारी है। लखनऊ के मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एजेंसी ने छापेमारी की। उधर, एनआईए ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में लगभग पांच स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने अब्दुल वाहिद शेख के विक्रोली स्थित आवास के अलावा भिवंडी, मुंब्रा और महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में भी तलाशी ली।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook