NIA Raids: केरल के कोचि में नक्सलवाद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर एनआईए के छापे

0
66
NIA Raids केरल के कोचि में नक्सलवाद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर एनआईए के छापे
NIA Raids : केरल के कोचि में नक्सलवाद से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर एनआईए के छापे

NIA Raid In Kochi, Kerala, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज केरल के कोच्चि में नक्सलवाद से जुड़े कुछ कथित संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि माओवादी नेता मुरलीधरन कन्नमपल्ली के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी छापे की कार्रवाई की है। दबिश देने वाली टीमें 8 अधिकारी शामिल रहे।

पूर्व आईएफएस अधिकारी है मुरलीधरन

बता दें कि माओवादी नेता साल 2019 में पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुआ था। 1976 में हुए कायन्ना थाने पर हुए हमले में चह भी आरोपी है। करीब 40 वर्षों तक फरार रहने के बाद महाराष्ट्र की आतंकरोधी पुलिस ने 2015 में मुरलीधरन को गिरफ्तार किया था। वह पूर्व आईएफएस अधिकारी कन्नमपल्ली करुणाकरन मेनन के बेटा है।