सिंगर कंवर ग्रेवाल के घर एनआईए, गैंगस्टर्स से कनेक्शन को लेकर हो रही पूछताछ

0
537
NIA Raid On Kanwar Grewal House

आज समाज डिजिटल, NIA Raid On Kanwar Grewal : पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) कंवर ग्रेवाल के घर पर आज सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अचानक रेड मारी। एनआईए की टीम कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित घर पहुंची और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के गैंगस्टर्स से कनेक्शन को लेकर NIA पंजाबी सिंगर्स कंवर ग्रेवाल से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तक अफसाना खान, जेनी जौहल, दिलप्रीत ढिल्लों और मनकीरत औलख से पूछताछ हो चुकी है. अब एनआईए की टीम कंवर ग्रेवाल के घर भी पहुंच गई है.

इंडिया न्यूज, मोहाली : मशहूर पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित फ्लैट पर सोमवार को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रेड की। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी एनआईए अधिकारियों के साथ मौजूद थे। जानकारी के अनुसार गायक से एजेंसी अधिकारियों ने काफी समय सवाल जवाब किए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान पॉलीवुड और गैंगस्टर के रिश्तों के बारे में जांच के आधार पर सवाल किए गए। ज्ञात रहे कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद पंजाबी गायकों और गैंगस्टर्स के आपसी रिश्तों को लेकर काफी नाम सामने आए थे। इसी आधार पर बीते दिनों पंजाबी गायक बब्बू मान, मनकीरत ओलख व अफसाना खान से भी पूछताछ हो चुकी है।

किसान आंदोलन में सक्रिय रहे ग्रेवाल

मोहाली में ताज टावर स्थित फ्लैट में रहने वाले ग्रेवाल कृषि कानूनों के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान काफी ज्यादा सक्रिय रहे थे। आंदोलन के दौरान वे काफी समय दिल्ली बॉर्डर पर लगे किसानों के धरने में रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में व आंदोलन को लेकर कई गीत भी गाए थे। इसके साथ ही ग्रेवाल बंदी सिखों की रिहाई को लेकर भी गीत लिख व गा चुके हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लगाई थी गुहार

मई में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कर दिया गया था। इस मामले में जब जांच की गई तो बहुत सारे गैंगस्टर का नाम सामने आया था जिनके पंजाबी गायकों के साथ किसी न किसी रूप में रिश्ते थे। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने यह अपील की थी कि जांच एजेंसियां उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लें जो इस तरह से पंजाब और दुनिया में अपराध फैला रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook