NIA Raid On ISIS: महाराष्ट्र और कर्नाटक में आईएस के 44 ठिकानों पर एनआईए के छापे

0
265
NIA Raid On ISIS
महाराष्ट्र और कर्नाटक में आईएस के 44 ठिकानों पर एनआईए के छापे

Aaj Samaj (आज समाज), NIA Raid On ISIS, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज सुबह से महाराष्ट्र और कर्नाटक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 44 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की आतंकी संगठनों की प्लानिंग को धाराशायी करने के लिए व्यापक जांच कर रही है। आज की छापे की कार्रवाई देश भर में आतंकी हमले करने की साजिश से जुड़े एक मामले में है। कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31 और ठाणे शहर में 9 व भयंदर में एक स्थान पर दबिश दी गई  है।

13 लोग गिरफ्तार

छापे की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 13 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। बता दें कि इससे पहले आतंकवाद रोधी मामले में जांच के तहत एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में छापेमारी की थी। मंगलवार को कश्मीर घाटी के पांच जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने घाटी के बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे।

पिछले सप्ताह चार राज्यों में की थी छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह शनिवार को नकली भारतीय मुद्रा तैयार करने और फिर इसे प्रसारित करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए चार राज्यों में छापेमारी की थी। इस दौरान नकली मुद्रा, उसकी छपाई के कागज और डिजिटल यंत्र जब्त किए।

छापेमारी 24 नवंबर को दर्ज एक मामले में एनआईए की जांच का हिस्सा

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह छापेमारी 24 नवंबर को दर्ज किए गए एक मामले में एनआईए की जांच का हिस्सा है। यह मामला सीमा पार से नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी और भारत में इसे खपाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश से संबंधित है। एनआईए की टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आरोपी राहुल तानाजी पाटिल उर्फ ‘जावेद’, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विवेक ठाकुर उर्फ ‘आदित्य सिंह’ और कर्नाटक के बल्लारी जिले में महेंद्र से जुड़े कई परिसर की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook