आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (NIA Raid Mumbai And Bangluru) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा से जुड़े कुछ संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरु और मुंबई में कई जगह छापे मारे। स्थानीय पुलिस के साथ की गई छापेमारी में बेंगलुरु से आईएस के एक संदिग्ध आतंकी आरिफ को दबोचा गया है। राज्य के गृह मंत्री ने भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध सीरिया जाने की फिराक में था।

कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए भी चुना गया

सूत्रों के अनुसार आईएस भारत में आतंकी गतिविधियों को फैलाने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की फिराक में है। छापे की कार्रवाई के दौरान संदिग्धों के घरों से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए भी चुना गया है।

पिछले महीने छह जगह तलाशी, दो गिरफ्तार

पिछले महीने, एनआईए ने कर्नाटक में छह जगह तलाशी ली और शिवमोग्गा इस्लामिक स्टेट साजिश के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दक्षिण कन्नड़, शिवमोग्गा और दावणगेरे में की गई तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कर्नाटक के शिवमोग्गा के ब्रह्मवर, उडुपी और हुजैर फरहान बेग के वरमबल्ली के रेशान थजुद्दीन शेख के रूप में हुई है।

दिल्ली शराब घोटाले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद का बेटा गिरफ्तार

ईडी ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी को मगुंटा के तार इस कथित घोटाले से जुड़े होने का शक है। जानकारी के अनुसार राघव मगुंटा को शुक्रवार शाम को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया।

ईडी द्वारा इस मामले में यह नौवीं और इस सप्ताह तीसरी गिरफ्तारी है। जांच एजेंसी ने इस सप्ताह के शुरू में पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा और रथ प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एक विज्ञापन कंपनी के निदेशक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें – अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही जिसकी मरीज को बार-बार जरूरत न पड़े : प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें – तुर्किये-सीरिया में 29 हजार से ज्यादा मौतें, अब भी कई लोग मलबे में फंसे कई हारे मौत से जंग

Connect With Us: Twitter Facebook