NIA Raid In Jails: जेलों में कैदियों को आतंकी बनाने में जुटा लश्कर, एनआईए के 17 जगह छापे

0
238
NIA Raid In Jails
जेल में कैदियों को आतंकी बनाने में जुटा लश्कर, एनआईए के 17 जगह छापे

Aaj Samaj (आज समाज), NIA Raid In Jails, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा जेल में बंद कैदियों को आतंकी बनाने के मामले में कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु सहित सात राज्यों में 17 जगह छापेमारी कर रही है। जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें अधिकांश जिहादी समूह से जुड़े संदिग्धों से जुड़े हैं। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कुछ कारणों से सटीक स्थान और जिहादी समूह के बारे में जानकारी साझा नहीं की। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरू प्रिजन रैडिक्लाइजेशन केस में यह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों न बताया है कि बेंगलुरू में कई जगह छापे की कार्रवाई की गई है।

  • आतंकी टी नासिर पर हिंसक आरोप

रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके से जुड़े मामले की भी जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके से जुड़े मामले की जांच में भी जुटी है। पूर्वी बेंगलुरू के ब्रुकफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए थे। एनआईए की अब तक की  जांच से पता चला है कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद लश्कर का आतंकी टी नासिर हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैदियों को कट्टरपंथी बना रहा था। बेंगलुरु पुलिस ने 7 जुलाई, 2023 को 7 पिस्तौल, 4 हथगोले और 1 मैगजीन सहित गोला-बारूद की जब्ती के बाद यह मामला दर्ज किया था। पहले 5 लोग अरेस्ट हुए थे और पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई थी।

नासिर ने बेंगलुरु जेल में 5 लोगों को कट्टरपंथी बनाया

आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है। नासिर ने बेंगलुरू की केंद्रीय जेल में 5 लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। नासिर ने बेंगलुरू की केंद्रीय जेल में 5 लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। इन पांच कैदियों में मोहम्मद उमर, मोहम्मद फैसल रब्बानी, तनवीर अहमद, मोहम्मद फारूक और जुनैद अहमद शामिल हैं। फिलहाल जुनैद फरार है। एनआईए ने अक्टूबर, 2023 को मामले को संभाला था और तब जुनैद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.