आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (NIA On Khalistani-Gangster Network): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर-ड्रग स्मगलर के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। देश के आठ राज्यों में छापेमारी के दौरान आरोपी गिरफ्त में आए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

मंगलवार को 76 जगह दी गई थी दबिश

एनआईए की गिरफ्त में आए छह आरोपियों में सुरिंदर, लकी खोखर, हरप्रीत, हरि ओम, लखवीर सिंह और दलीप बिश्नोई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को हरियाणा व पंजाब के अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्टÑ व गुजरात सहित देश के आठ राज्यों के 76 जगह छापेमारी की थी। सितंबर के पहले हफ्ते में तीन एफआइआर दर्ज करने के बाद ये एनआईए का पांचवां छापा था। इस दौरान हथियार भी बरामद किए गए थे।

जेलों में बंद गैंगस्टरों की निशानदेही पर की गई कार्रवाई

छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कारतूस, नौ पिस्तौल, डिजिटल उपकरण और राइफल के साथ ही 2.3 करोड़ नगदी बरामद की है। जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ व पहले मिले सुबूतों के आधार पर एनआईए ने रेड का फैसला किया था।

हवाला आपरेटरों को निशाने पर लिया

एनआईए ने छापेमारी में गैंगस्टरों को हथियार मुहैया करवाने व उनकी मदद करने वाले हवाला आपरेटरों को निशाने पर लिया। पंजाब में मुक्तसर के लखबीर सिंह, अबोहर के नरेश के साथ ही कई कबड्डी खिलाड़ी भी निशाने पर रहे। एनआईए के मुताबिक ये लोग अंतरराष्ट्रीय कबड्ड खिलाड़ी संदीप नागपाल अंबिया और महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी की हत्या की साजिश से जुड़े थे। पिछले साल पंजाब में इन दोनों की हत्या कर दी गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों की हत्या की साजिश कई जेलों में बंद गैंगस्टरों ने रची थी।

ये भी पढ़ें :  NGRI: हिमालय क्षेत्र में बड़ी तीव्रता के भूकंप की आशंका, भारी तबाही ला सकता है जलजला

ये भी पढ़ें : Earthquake: तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चीन तक असर

Connect With Us: Twitter Facebook