NIA Conduct Raids: पुलवामा और कुलगाम में एनआईए के छापे

0
220
NIA Conduct Raids
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में एनआईए के छापे

Aaj Samaj (आज समाज), NIA Conduct Raids, श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज तड़के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में छापेमारी की। टेरर फंडिंग और आतंकी ठिकानों का पर्दाफाश करने के मसकद से जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ पुलवामा में दो जगह, दरगुंड और उगरगुंड पर और कुलगाम में तीन जगह एक साथ छापे की कार्रवाई कर वहां तलाशी ली। एनआईए ने दो दिन पहले भी एनजीओ के जरिए कश्मीर में आतंकी फंडिंग को लेकर 11 जगहों पर तलाशी ली थी।

  • दो दिन पहले 11 जगहों पर तलाशी ली 

आतंकी उमर गनई के घर पर दबिश

एनआईए ने कुलगाम के शुच गांव में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर गनई के घर में तलाशी ली है। उमर गनई करीब एक वर्ष पहले सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसके पिता व भाई से भी पूछताछ की गई है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इस बारे में संबधित अधिकारियों ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

दो ओवरग्राउंड वर्कर के घर भी रेड

दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के दो ओवरग्राउंड वर्करों के घर डाला गया है, जिनमें से एक आतंकी का करीबी रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। संबधित अधकारियों ने बताया कि एनआइए ने यह छापे बीते वर्ष दर्ज किए गए एक मामले के सिलसिले में डाले हैं।

आतंकियों की भर्ती व सुरक्षाबलों व अल्पसंख्यकों पर हमले के षडयंत्र का मामला

कश्मीर में नए आतंकियों की भर्ती व सुरक्षाबलों व अल्पसंख्यकों पर हमले के षडयंत्र से जुड़े मामले को लेकर एनआईए ने आज रेड की। अधिकारियों ने बताया कि अभी संबधित जगहों पर तलाशी जारी है, इसलिए इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी प्रदान करना ठीक नहीं है। जांच पूरे होने पर ही इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की पुष्टि की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook