Punjab Breaking News : एनआईए ने पकड़ा बीकेआई का आतंकी

0
214
Punjab Breaking News : एनआईए ने पकड़ा बीकेआई का आतंकी
Punjab Breaking News : एनआईए ने पकड़ा बीकेआई का आतंकी

खालिस्तानी आतंकी लखबीर उर्फ लंडा का खास सहयोगी है पकड़ा गया आतंकी

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करते हुए जहां तीन आतंकियों को मार गिराया है वहीं एक खतरनाक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार अल सुबह पंजाब पुलिस की टीम ने यूपी एसटीएफ की मदद से पीलीभीत में तीन आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। जोकि बब्बर खालसा संगठन से संबंधित थे। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक खास सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी भी आतंकी है।

गुरदासपुर के जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति के तौर पर हुई पहचान

आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति के तौर पर हुई है। एनआईए ने जतिंदर सिंह को मुंबई से पकड़ा है। आरोपी हथियार तस्कर है जो, लंडा और बटाला के गुर्गों को पंजाब में हथियार सप्लाई करवाता था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी जतिंदर सिंह मध्य प्रदेश से हथियार लाता था। बीते वर्ष उसने एमपी से हथियार (10 पिस्टल) लाकर पंजाब के लंडा और बटाला के गुर्गों को दिए थे।

एएनआई को कई माह से थी तलाश

पकड़े गए आतंकी की कई महीनों से एनआईए तलाश में जुटी हुई थी। जांच एजेंसी ने जतिंदर की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित लंडा की तरफ से गठित आतंकी गिरोह के सदस्य और बटाला के एक सहयोगी के रूप में की है, जो लंडा का करीबी है। पंजाब के गुरदासपुर का जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति जुलाई 2024 में हथियार सप्लायर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहा था। उसे लंबे तकनीकी सर्विलांस और जमीनी प्रयास के बाद एनआईए की टीम ने सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें : Jagjeet Singh Dallewal : किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : डल्लेवाल की जान से हो रहा खिलवाड़ : सुनील जाखड़