- जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट
- लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था
Phulwarisharif case, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के प्रशिक्षित कैडर मोहम्मद सज्जाद आलम (Mohd Sajjad Alam) को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। उस पर दुबई से पीएफआई के लिए भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से फंड जुटाने का आरोप है।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का निवासी है आलम
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एनआईए की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला निवासी मोहम्मद सज्जाद आलम को शनिवार को उस समय अरेस्ट किया जब वह दुबई (यूएई) से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। बयान के अनुसार पटना में एनआईए की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके अलावा, मोहम्मद आलम को भागने को रोकने के लिए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
अवैध धन पहुंचाने में शामिल था आरोपी
एनआईए की जांच के अनुसार, मोहम्मद आलम दुबई से बिहार में पीएफआई सदस्यों को अवैध धन पहुंचाने में शामिल था। अवैध फंडिंग का संचालन कथित तौर पर यूएई, कर्नाटक और केरल में स्थित एक सिंडिकेट के माध्यम से किया जाता था और इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित संगठन की आपराधिक व गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
गिरफ्तारी फुलवारीशरीफ मामले में महत्वपूर्ण
मोहम्मद आलम की गिरफ्तारी फुलवारीशरीफ मामले में चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। फुलवारीशरीफ मामले में एनआईए बिहार और देश के अन्य हिस्सों में प्रतिबंधित संगठन के संचालन से जुड़ी कथित साजिशों और वित्तीय नेटवर्क की जांच कर रही है। जुलाई लाई 2022 में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा शुरू में दर्ज किया गया यह मामला पीएफआई सदस्यों की गैरकानूनी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है।
धार्मिक दुश्मनी भड़काने की साजिश
जांच से पता चला है कि पीएफआई सदस्यों ने आतंक का माहौल बनाने और विभिन्न समुदायों के बीच धार्मिक दुश्मनी भड़काने की साजिश रची थी। सार्वजनिक शांति को बाधित करने और भारत के खिलाफ असंतोष फैलाने के इरादे से की गई उनकी हरकतों का कथित तौर पर देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के पीएफआई के वैचारिक एजेंडे को आगे बढ़ाने का लक्ष्य था।
ये भी पढ़ें : Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के 9 जगह छापे