Aaj Samaj (आज समाज), NIA Actions, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर के बीच लिंक का पता लगाने के लिए मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित 30 जगह छापे मारे। केंद्रीय जांच एजेंसी के पास इनपुट हैं कि उक्त राज्यों में कई बदमाश ऐसे हैं जो लॉरेंस बिश्नोई और उसके जैसे ही गैंगस्टर्स के साथ जुड़े हैं।
भोपाल से खालिस्तान से जुड़े एक युवक को पकड़ा
छापेमारी के लिए एनआईए की टीम सुबह करीब 5-6 बजे ही अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ संदिग्धों के ठिकानों पर पहुंच गई थीं। मध्य प्रदेश के भोपाल से खालिस्तान से जुड़े एक युवक को पकड़ा गया है। वहीं पंजाब के फरीदकोट से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी को संदेह है कि इन बदमाशों के विदेश में बैठे गैंगस्टर्स से भी तार जुड़े हैं।
हरियाणा, फरीदकोट व मोगा में भी दबिश
फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर टीमें पहुंची और गैंगस्टर गोल्डी के रिश्तेदार से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर नरेश के घर रेड की। इसके अलावा मोगा के बिलासपुर गांव में भी टीम तकरीबन 22 साल के नौजवान रविंदर सिंह से पूछताछ की। हरियाणा में एक बिजनेसमैन के मर्डर के बाद आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर एनआईए की टीम राजस्थान के जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: