Chargesheet Against Aamol Bishnoi, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। बता दें कि इसी महीने एनसीपी नेता (अजीत गुट) बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या के मामले में सामने आया था कि वारदात को अंजाम देने वाले शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।
- अनमोल एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में
अनमोल के अमेरिका में रहने का दावा
स्थानीय पुलिस ने बताया था कि तीनों बदमाशों ने सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की शाम को हत्या कर दी थी। आरोप है कि हत्या से पहले उन्होंने स्नैपचेट पर अनमोल से बात की थी। शक है कि अनमोल ने उन्हें सिद्दीकी और उनके बेटे विधायक जीशान की तस्वीरें भेजीं थीं। अनमोल बिश्नोई ने इसी साल 15 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में इन घटनाक्रमों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने उसके लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है।
2022 में दर्ज दो मामलों में चार्जशीट
एनआईए ने अनमोल पर ईनाम घोषित करने के साथ ही उसके खिलाफ 2022 में दर्ज किए गए दो मामलों में भी चार्जशीट दायर की है। गौरतलब है कि कई यह दावा किया गया है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रह रहा है। अनमोल ने अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा था कि सलमान के लिए यह पहली और अंतिम चेतावनी है। बता दें कि अनमोल के 18 पूर्व आपराधिक मामलों से लिंक हैं।
बिश्नोई गैंग का प्रबंधन देख रहा अनमोल
जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और अमेरिका व कनाडा से भारत में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाला अनमोल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रबंधन का काम देख रहा है। वह एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।
यह भी पढ़ें : Cyclone Updates: ओडिशा के तट से टकराया ‘दाना’, यूपी तक असर के आसार