- 21 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
NIA Raids In Jharkhand, (आज समाज), नई दिल्ली/रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सली समूह द्वारा जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को झारखंड के चतरा जिले (Chatra district) में तीन जगह छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी के आधिकारिक बयान के अनुसार, तलाशी के बाद कई मोबाइल फोन व सिम कार्ड आदि जब्त किए गए हैं जनवरी 2016 में टंडवा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था और फरवरी 2018 में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली थी।
शिकायतें मिलने के बाद की गई ताजा कार्रवाई
एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सीपीआई (माओवादी) के एक अलग समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के शीर्ष कैडरों से जुड़े संदिग्धों व ओवरग्राउंड वर्करों ((OGWs) के परिसरों में तलाशी ली। उनके खिलाफ जबरन वसूली, लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। एनआईए ने अब तक मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। जांच अभी भी जारी है।
शुक्रवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में ली तलाशी
गौरतलब है कि इससे पहले एनआईए ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नक्सली मामलों की जांच के लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ में संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू के घरों और अन्य परिसरों में कई जगह तलाशी ली थी। झारखंड के गिरिडीह जिले में इस दौरान कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए।
कृष्ण हांसदा की गिरफ्तारी से संबंधित है मामला
मामला प्रतिबंधित आतंकी संगठन सीपीआई (माओवादी) के नक्सल कैडर कृष्ण हांसदा की गिरफ्तारी से संबंधित है। जनवरी 2016 में टंडवा पुलिस ने यह केस दर्ज किया था और फरवरी 2018 में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली थी। हांडा प्रतिबंधित आतंकी संगठन का क्षेत्रीय समिति सदस्य है और उसे जनवरी 2023 में डुमरी पुलिस स्टेशन के लुसियो वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए ने जून 2023 में अपने हाथ लिया केस
एनआईए ने जून 2023 में इस मामले को अपने हाथ में लिया। उसके बाद जांच के दौरान कई संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू के संबंधों का पता लगाया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे गिरिडीह जिले के पारसनाथ क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) को रसद और इलेक्ट्रॉनिक सामान की आपूर्ति में शामिल थे। गरियाबंद और धमतरी जिलों के संवेदनशील माओवादी प्रभावित क्षेत्रों के रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद गांवों में 11 संदिग्धों से संबंधित कई ठिकानों पर तलाशी ली गई।
ये भी पढ़ें : ISRO News: स्पाडेक्स और नवीनतम पेलोड के साथ पीएसएलवी-सी60 का सफल प्रक्षेपण