UP Prayagraj News, (आज समाज), लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंकलाबी नौजवान मोर्चा के सदस्य देवेंद्र सिंह यादव के प्रयागराज स्थित ठिकाने पर आज छापा मारा। मूल रूप से भलोखरा थाना फतेहाबाद जिला आगरा निवासी इस शख्स पर अर्बन नक्सल फंडिंग की आशंका के चलते छापे की कार्रवाई की गई। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में देवेंद्र शिवकुटी के गोविंदपुर सलोरी स्थित एक लॉज में रहकर तैयारी कर रहा है।
अर्बन नक्सल मूवमेंट से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रतिबंधित संगठन सीपीएम को पुनर्जीवित करने के प्रयास के मामले की जांच में जुटी एनआईए की टीम बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी। बड़ी संख्या में अमला देखकर लॉज में खलबली मच गई, जहां देवेंद्र रहता है।
देवेंद्र के कमरे की काफी देर तक तलाशी लेने व करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। एनआईए ने देवेंद्र उसके कब्जे से मिले कुछ दस्तावेज व साहित्य जब्त कर लिए हैं। जांच एजेंसी ने पिछले साल भी शिवकुटी में पीयूसीएल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के घर समेत शहर में चार जगह पर पहुंच कर सर्च आॅपरेशन चलाया गया था।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…