NIA Action: प्रयागराज में इंकलाबी नौजवान मोर्चा के सदस्य देवेंद्र सिंह यादव के ठिकाने पर छापा

0
138
NIA Action प्रयागराज में इंकलाबी नौजवान मोर्चा के सदस्य देवेंद्र सिंह यादव के ठिकाने पर छापा
NIA Action : प्रयागराज में इंकलाबी नौजवान मोर्चा के सदस्य देवेंद्र सिंह यादव के ठिकाने पर छापा

UP Prayagraj News, (आज समाज), लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंकलाबी नौजवान मोर्चा के सदस्य देवेंद्र सिंह यादव के प्रयागराज स्थित ठिकाने पर आज छापा मारा। मूल रूप से भलोखरा थाना फतेहाबाद जिला आगरा निवासी इस शख्स पर अर्बन नक्सल फंडिंग की आशंका के चलते छापे की कार्रवाई की गई। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में देवेंद्र शिवकुटी के गोविंदपुर सलोरी स्थित एक लॉज में रहकर तैयारी कर रहा है।

छापेमारी की टीम व पुलिस देखकर मची खलबली

अर्बन नक्सल मूवमेंट से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रतिबंधित संगठन सीपीएम को पुनर्जीवित करने के प्रयास के मामले की जांच में जुटी एनआईए की टीम बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी। बड़ी संख्या में अमला देखकर लॉज में खलबली मच गई, जहां देवेंद्र रहता है।

छह घंटे पूछताछ, फिर हिरासत में लिया

देवेंद्र के कमरे की काफी देर तक तलाशी लेने व करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। एनआईए ने देवेंद्र उसके कब्जे से मिले कुछ दस्तावेज व साहित्य जब्त कर लिए हैं। जांच एजेंसी ने पिछले साल भी शिवकुटी में पीयूसीएल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के घर समेत शहर में चार जगह पर पहुंच कर सर्च आॅपरेशन चलाया गया था।