Aaj Samaj (आज समाज), NIA Action On Khalistan, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विदेशी धरती से भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले 19 और खालिस्तानी आतंकियों की नई सूची जारी की है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी और भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हाल ही में चंडीगढ़ व अमृतसर में संपत्तियां जब्त की गई हैं और नई सूची में शामिल 19 खालिस्तानी आतंकियों की भी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। बता दें कि एनआईए ने कुछ दिन पहले ही 43 भगोड़ों की एक सूची जारी की थी।
- यूएपीए के तहत भारत में जब्त होंगी संपत्तियां
- कुछ दिन पहले 43 भगोड़ों की सूची जारी गई
- 368 मामलों की जांच भी एनआईए को सौंपी
सभी 19 नाम भारत में मोस्ट वांटेड
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों से दोनों देशों में तनाव चरम पर है और इस बीच एनआईए ने खलिस्तानी आतंकवाद पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। एनआईए ने जो ताजा सूची जारी की है उसमें शामिल सभी नाम भारत में मोस्ट वांटेड हैं और ये आरोपी ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं। यूएपीए के सेक्शन 33(5) के तहत इन सभी भगोड़े खालिस्तानियों की भारत स्थित संपत्तियां जब्त होंगी। ये सभी विदेशी धरती से भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फर्जी पासपोर्ट या अन्य गैरकानूनी तरीकों से वांछित आतंकियोंं, गैंगस्टरों, तस्करों और कट्टरपंथियों के कनाडा, अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में भागने के 368 मामले की जांच भी इसी सप्ताह एनआईए को सौंपी है।
ये हैं 19 नाम
- परमजीत सिंह पम्मा- ब्रिटेन
- कुलवंत सिंह मुठड़ा- ब्रिटेन
- वाधवा सिंह बब्बर- पाकिस्तान
- जेएस धालीवाल- अमेरिका
- सुखपाल सिंह- ब्रिटेन
- कुलवंत सिंह उर्फ कांता- ब्रिटेन
- हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह- अमेरिका
- सरबजीत सिंह बेनूर- ब्रिटेन
- एस. हिम्मत सिंह- अमेरिका
- हारजप सिंह उर्फ जप्पी सिंह- अमेरिका
- रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान
- अमरदीप सिंह पूरेवाल- अमेरिका
- गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा- कनाडा
- गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी- ब्रिटेन
- गुरजंत सिंह ढिल्लन- आस्ट्रेलिया
- जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा
- लखबीर सिंह रोड़े- कनाडा
- जसमीत सिंह हकीमजादा- दुबई
- दुपिंदर जीत- ब्रिटेन
पन्नू की 46 कनाल एग्रीकल्चर लैंड जब्त, चंडीगढ़ में घर
एनआईए ने गुरुपतवंत सिंह पन्नू के अमृतसर स्थित पैतृक गांव खानकोट में उसकी 46 कनाल एग्रीकल्चर लैंड जब्त की है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15-सी में उसका घर भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले 2020 में उसकी संपत्तियं अटैच की गई थीं। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन संपत्तियों का मालिक नहीं रहा। ये प्रॉपर्टीज अब सरकार की हो गई हैं। भारत सरकार ने यूएपीए के तहत पन्नू के संगठन एसएफजे पर 2019 में बैन लगा दिया था। इससे संबंधित गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था कि सिख रेफरेंडम की आड़ में एसएफजे पंजाब में अलगाववाद और उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद एक जुलाई 2020 को भारत सरकार ने यूएपीए के तहत पन्नू को आतंकी घोषित कर दिया था।
पंजाब के सिख युवाओं को उकसाने का आरोप
उस पर पंजाब के सिख युवाओं को हथियार उठाने और अलगाववाद को प्रोत्साहित करने का आरोप है। पन्नू अक्सर भारत विरोधी बयान देता रहता है और वीडियो के जरिए भारतीय सिखों को भड़काने की कोशिश करता है। पन्नू और एसएफजे के खिलाफ भारत में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पंजाब में उसपर देशद्रोह के 3 मामले दर्ज हैं। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कनाडा में रह रहे हिंदुओं को भारत लौटने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें :
- One nation, One Election Panel First Meet: तमाम राजनीतिक दलों, विभिन्न राज्यों व चुनाव आयोग से लिए जाएंगे सुझाव
- Varanasi Cricket Stadium: काशी में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला
- Former Pentagon Official Rubin: कनाडा का भारत से भिड़ना चींटी-हाथी जैसी लड़ाई, यूएस के लिए कनाडा के बजाय भारत अहम
Connect With Us: Twitter Facebook