Violent Terrorist Attacks, (आज समाज), नई दिल्ली: सुरक्षा बलों के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश दिल्ली व जम्मू-कश्मीर और असम सहित 26 जगहों पर जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। महाराष्ट्र में जालना व मालेगांव, यूपी के सहारनपुर और मेरठ, असम के गोलपाड़ा, औरंगाबाद में एनआईए ने छापे मारे। देशव्यापी इस कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पत्रिका व पर्चे भी जब्त किए गए हैं।
इस मामले में की गई कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक देश में विभिन्न जगहों पर हिंसक आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए युवाओं को बहकाने के मामले में एनआईए ने यह छापे मारे और इस दौरान एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई देश भर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को बरगलाने से जुड़ी हुई है। गिरफ्तार किए गए कथित आतंकी का नाम शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी है। उसके इस साजिश में शामिल होने की बात सामने आई है। अयूबी को दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर : इन जगहों पर दी दबिश
केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले की संगरी कॉलोनी स्थित इकबाल भट के घर पर दबिश दी गई। इसके अलावा एनआईए की टीमों ने पुलवामा और रामबन में संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली और इस दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। ये सभी संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। इन पर आतंकवाद को बढ़ावा देने व युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के साथ ही आतंकी भर्ती कराने के आरोप थे।
यह भी पढ़ें : Pearl Agro Case: हरियाणा सहित नौ राज्यों में 44 स्थानों पर ईडी के छापे