NIA Action: खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख ईनाम

0
409
NIA Action
खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), NIA Action, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के मामले में वांछित खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह के खिलाफ 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। कश्मीर सिंह भगोड़ा है और पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। एनआईए के प्रवक्ता ने आरोपी की दो तस्वीरें जारी की हैं। उन्होंने कहा, ‘गलवड्डी’ फरार है।

  • पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है ‘गलवड्डी’

आईपीसी और यूएपीए के तहत दर्ज मामले में वांछित

NIA Action

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘गलवड्डी’ फरार है और वह पिछले साल 20 अगस्त को दिल्ली में आईपीसी और यूएपीए के विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले में वांछित है। यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन द्वारा देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है।

एनआईए और कई मामलों में तलाश

एनआईए को कई मामलों में गलवड्डी की तलाश है। जांच एजेंसी ने लोगों को आरोपी के बारे में जानकारी देने के लिए ईमेल पते के अलावा अपने दिल्ली मुख्यालय और चंडीगढ़ शाखा कार्यालय के टेलीफोन, व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबर भी साझा किए हैं। अधिकारी ने अपील की है कि अगर कोई कश्मीर सिंह के बारें में जानकारी रखता है तो सूचना दे सकता है। मुखबिर की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

हार्डकोर क्रिमिनल्स, जेल पर हमलाकर छुड़ाए थे

2016 में पलविंदार पिंडा, कश्मीर सिंह और खालिस्तान कमांडो फोर्स के हरमिंदर सिंह मिंटू ने नाभा हाईसिक्योरिटी जेल पर हमला कर दिया था। ये चार बदमाशों को जेल से बाहर ले जाने में कामयाब रहे थे। चार बदमाशों में विक्की, प्रेमा लाहौरिया शामिल थे। भागने के बाद ये दोनों राजस्थान के श्रीगंगानगर में छिपे हुए थे। पंजाब पुलिस ने 2018 में विक्की और प्रेमा का एनकाउंटर कर दिया था। जब मिंटू पकड़ा गया था, उसकी जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मगर कश्मीर सिंह अभी एनआईए की पहुंच से दूर है।

यह भी पढ़ें : UPSC Result: यूपीएससी में भी बेटियां अव्वल, चारों टॉपर लड़कियां, इशिता पहले स्थान पर

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh-Telangana Border पर 10 नक्सली गिरफ्तार, हमले की बड़ी साजिश नाकाम

यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.