लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: देवेन्द्र यादव

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। शनिवार रात को प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़ से हुई जनहानि से हर कोई दुखी है। इस घटना ने एक तरफ जहां लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। वहीं सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निदेर्शानुसार आज दिल्ली कांग्रेस के लीगल और मानव अधिकार विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कुप्रबंधन के कारण भगदड़ मचने से हुई लोगों मौत की शिकायत करने हेतू राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें इस दुखद घटना की जांच के लिए समिति के गठन और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

सुनील कुमार ने किया प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस के लीगल और मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार ने किया। प्रतिनिधिमंडल में राजेश गर्ग चेयरमैन बूथ प्रबंधन, एडवोकेट साजिद चैधरी,एडवोकेट शेख इमरान आलम, एडवोकेट निष्कर्ष गुप्ता, एडवोकेट मेघा सेहरा, एडवोकेट बाबर, एडवोकेट प्रताप सिंह, एडवोकेट दीपक पायलट और लॉ स्टूडेंट कार्तिकेय गर्ग शामिल थे। देवेन्द्र यादव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विभाग के कुप्रबंधन के कारण लोगों की मौत हुई जिसके लिए सीधा रेलवे विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा रेलवे की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण दिल्ली में लोगों ने अपनी जान गंवाई।

प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए नहीं की कोई व्यवस्था

यादव ने कहा लोगों के लिए न तो राज्यों के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, और यातायात की कोई व्यवस्था है और न ही कुंभ स्थल को आम नागरिकों के लिए व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में या कुंभ के लिए जाने वालें लोगों की मृत्यु के लिए भाजपा की केन्द्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से मांग की है कि रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की शीघ्र जांच हेतू एक जांच समिति का गठन करे और निर्दोष श्रद्धालुओं की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद जागा रेल प्रबंधन