NFL Panipat Unit को गोवा में आयोजित 41 वें अखिल भारतीय राजभाषा शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया 

0
334
NFL Panipat Unit
Aaj Samaj (आज समाज),NFL Panipat Unit ,पानीपत :  भारतीय भाषा एवं संस्कृति केंद्र (सोसायटी फॉर सोशल फाउंडेशन की इकाई) नई दिल्ली द्वारा गोवा में आयोजित 41 वा अखिल भारतीय प्रशिक्षण केंद्र शिविर एवं सम्मेलन में (27 अक्टूबर- 29 अक्टूबर 2023) एनएफएल पानीपत इकाई को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार, विकास में अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट कार्यान्वयन को महत्व दिए जाने के कारण राजभाषा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार का ग्रहण बी बी ग्रोवर, मुख्य महाप्रबंधक, एनएफएल पानीपत द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त बी बी ग्रोवर को भारतीय भाषा एवं संस्कृति केंद्र द्वारा राजभाषा पथ प्रदर्शक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook