Aaj Samaj (आज समाज),NFL Panipat,पानीपत : एनएफएल पानीपत समय-समय पर आस-पास के गांवों में जन कल्याणकारी कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में एनएफएल पानीपत द्वारा अपनी सी. एस. आर. योजना के अंतर्गत गांव लोहारी, आदियाना, नारायणा में 40 ड्यूल डेस्क एवं जाटल में 200 ड्यूल डेस्क और गांव लोहारी, आदियाना एवं जाटल में एक-एक आरओ + यूवी प्यूरीफायर के साथ वाटर कूलर का सरकारी स्कूलों में वितरण किया। इस अवसर पर गांव जाटल स्कूल में आयोजित समारोह में एनएफएल पानीपत के मुख्य महाप्रबंधक बीबी ग्रोवर द्वारा ड्यूल डेस्क एवं आरओ + यूवी प्यूरीफायर के साथ वाटर कूलर प्रधानाचार्य को भेंट किया। इस अवसर पर जाटल स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने इस सराहनीय कार्य के लिए एन. एफ. एल. प्रबंधन का तहेदिल से धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी तरह बच्चों और स्कूलों के विकास के लिए योगदान देने का अनुरोध किया। अपने संबोधन में ग्रोवर ने बच्चों को अपनी पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर इकाई के महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) एम. एन. गोयल, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) विपुल अग्रवाल, मुकेश कुमार, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) व सभी उप महाप्रबंधक और स्कूलों के अध्यापक गण उपस्थित रहे।