नई दिल्ली, Nexon CNG Car: टाटा मोटर्स 2 सितंबर को कूपे स्टाइल वाली SUV कर्व को लॉन्च करने के बाद अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये देश की पहली CNG कार होगी, जिसमें ट्रर्बो इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा SUV में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ दो गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। टाटा ने नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था, इसके बाद इस साल दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी शो में इसके CNG वर्जन के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया था। टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वैरिएंट में 14.74 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। सीएनजी वैरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से 70,000 से 80,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुज़ुकी ब्रेजा CNG से होगा।
एक्सटीरियर
डिजाइन की बात करें तो नेक्सॉन CNG पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही नजर आएगी। इसके फ्रंट में नए LED DRLs स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलेगा। इसके नीचे स्पोर्टी बम्पर पर LED हेडलैंप लगाए गए हैं। साइड में 16 इंच के डायमंड कट डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे। रियर में फुल कनेक्टेड LED टेल लाइट दी जाएगी, जिसे कंपनी ‘X फैक्टर टेल लैंप’ कहती है। इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन भी मिलेगा।
गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर
टाटा मोटर्स नेक्सॉन iCNG में अन्य मॉडलों की तरह गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर दिया जाएगा। कार में CNG लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है। इसके अलावा फ्यूल भरते समय कार को बंद रखने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। ये स्विच फ्यूल लिड खुलते ही इग्निशन बंद कर देता है। यह कार को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता, जब तक फ्यूल लिड सुरक्षित रूप से बंद न हो जाए। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ‘क्लोज फ्यूल लिड’ का अलर्ट भी देता है।
कंफर्ट फीचर्स
कार कई एडवांस्ड फीचर से लेस होगी। इनमें टाटा की IRA 2.0 मोबाइल कनेक्टेड-टेक्नोलॉजी, वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, JBL 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर पहली बार सेगमेंट नेविगेशन डिस्प्ले शामिल हैं। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री और कार के टॉप वैरिएंट में वॉइस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स
न्यू जनरेशन नेक्सॉन में नए सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इनमें 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, फर्स्ट केटेगरी ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, ESP, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट और TPMS शामिल हैं।
परफॉरमेंस
कार में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल मोड पर 118 hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मोड के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन ये देश की पहली कार होगी, जिसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ CNG सेटअप मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।