Newsclick के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती सात दिन के पुलिस रिमांड पर

0
284
Newsclick
डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ।

Aaj Samaj (आज समाज), Newsclick, नई दिल्ली: विदशों से फंड लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने तीन अक्टूबर की रात को गिरफ्तार किया था। बुधवार सुबह उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। विदशों से फंड लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन अक्टूबर की रात को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली-एनसीआर में 30 से ज्यादा ठिकानों पर मारे थे छापे

गौरतलब है कि पुलिस ने कल अलसुबह दिल्ली-एनसीआर में आरोपियों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान 37 पुरुष और 9 महिलाओं समेत 46 संदिग्धों से पूछताछ की गईं। पुरुषों से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर और महिलाओं से उनके आवास पर पूछताछ की गई।

विभिन्न मुद्दों से जुड़े 25 सवाल पूछे

पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की है उनमें पत्रकार अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती व परंजय गुहा के साथ-साथ इतिहासकार सोहेल हाशमी भी शामिल हैं। छह घंटे की पूछताछ के बाद इन कथित चारों आरोपियों को छोड़ दिया गया। पुलिस ने उनकी विदेश यात्रा, दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, किसान आंदोलन सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े 25 सवाल पूछे।
पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनका लैपटाप और मोबाइल जब्त कर लिया है।

सच दबाने की कोशिश कर रही सरकार : विपक्ष

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के अलावा प्रेस क्लब आॅफ इंडिया ने छापेमारी की आलोचना की है। विपक्षी गठबंधन ने कहा कि सरकार सच दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में एक सभा में कहा कि देश में जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और कानून के मुताबिक काम करती हैं।

मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास : एडिटर्स गिल्ड

एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि यह कार्रवाई मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास है। कठोर कानूनों का इस्तेमाल डराने-धमकाने या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आलोचनात्मक आवाजों को दबाने के लिए नहीं होना चाहिए। प्रेस क्लब आफ इंडिया ने कहा, हम पत्रकारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन पर छापेमारी से हम चिंतित है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook