News Wrestling Federation: खेल मंत्रालय के निर्देश पर नया कुश्ती संघ निलंबित

0
323
News Wrestling Federation
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह जीते थे चुनाव।

Aaj Samaj (आज समाज), News Wrestling Federation, नई दिल्ली। खेल मंत्रालय के निर्देश पर नया कुश्ती संघ निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी। वहीं पहलवान अनीता श्योराण को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है। अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी।

  • बृजभूषण के करीबी संजय सिंह जीते थे चुनाव 
  • संजय सिंह के सभी फैसलों पर लगाई रोक

विरोध में साक्षी मलिक ले चुकी हैं खेल से संन्यास

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती संघ के चुनाव संजय सिंह की जीत के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था। वहीं अन्य पहलवान विरोध में मेडल लौटाने का ऐलान कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की घोषणा की थी, जिसमें ये टूर्नामेंट 28 दिसंबर से यूपी के गोंडा में शुरू होना था। इसको लेकर रेसलिंग छोड़ चुकीं साक्षी मलिक ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर मैं परेशान हूं। वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नए कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है।

गोंडा बृजभूषण का इलाका है : साक्षी

साक्षी मलिक ने अपनी पोस्ट में लिखा, गोंडा बृजभूषण का इलाका है और अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी। क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं।

खेल मंत्रालय के फैसले पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया

मंत्रालय के एक्शन पर बजरंग पूनिया ने कहा, मुझे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है। अगर यह फैसला लिया गया है तो बिल्कुल ठीक लिाय गया है, बजरंग पुनिया ने कहा, जो हमारी बहन बेटियों के साथ हो रहा है, ऐसे लोगों का सभी फेडरेशन से सफाया होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook