News of YES Bank customers relief, ban will be lifted at 6 pm on 18: यस बैंक के ग्राहकों के राहत की खबर, 18 को शाम 6 बजे हट जाएगी पाबंदी

0
267

नई दिल्ली। यस बैंक के ग्राहक अब राहत की थोड़ी सांस ले सकते हैं। एस बैंक के खाता धारकों के लिए अच्छी खबर यह है कि 50,000 से ऊपर के लेन-देन पर लगी पाबंदी 18 मार्च यानी बुधवार शाम 6 बजे से हटा ली जाएगी। आरबीआई के गर्वनर शशिकांत दास ने मीडिया को बताया कि मैं आपके माध्यम से एस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और चिंता की कोई बात नहीं है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कोरोना की महामारी से भारत भी जूझ रहा है। 100 से अधिक केस पाए जा चुके हैं। सरकार इससे पार पाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उडश्कऊ19 व्यापार के मोर्चे पर भारत को सीधे प्रभावित कर सकता है, जिसमें चीन का जोखिम बहुत अधिक है। वहीं पर्यटन, एयरलाइंस, आतिथ्य उद्योग, घरेलू व्यापार और ट्रांसपोर्टर जैसे क्षेत्र नुकसान झेल रहे हैं। कोरोना की वजह से विदेशी और घरेलू शेयर बाजार तबाह हो रहे हैं। विदेशी मुद्रा और बॉन्ड बाजार भी नुकसान झेल रहे हैं। स ने कहा, ” जहां तक भारतीय अर्थव्यवस्था का संबंध है, भारत ग्लोबल वैल्यू चेन से अपेक्षाकृत अछूता है, इस हद तक भारत पर प्रभाव कम होगा, लेकिन भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एकीकृत है, इसलिए कुछ प्रभाव पड़ेगा। हम उसका मूल्यांकन कर रहे हैं और हम पॉलिसी मीटिंग के बाद इसकी घोषणा करेंगे।”