पटियाला। पटियाला शहर से लिए गए 54 कोविड सैपलों की रिपोर्ट नैगटिव आई है। सिवल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया बीते दिन कैलाश नगर और कच्चा पटियाला के पोजटिव मामलों के कलस्टर में से लिए 44 सेम्पल और शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में से लिए 10, कुल 54 सैंपल जो कि कोविड जांच के लिए भेजे गए थे जो कि लैब की रिपोर्ट अनुसार यह सभी ही कोविड नैगटिव आए हैं, जो कि पटियाला शहर निवासियों के लिए एक राहत की ख़बर है। उन्होंने यह भी बताया कि आज राजपुरा शहर और साथ लगते पेंडू इलाके में से आए कोविड पोजटिव मामलों के नज़दीक के संपर्क और हाईरिसक कैसो के 53 व्यक्तियों के कोविड जाँच सम्बन्धित सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं इन सभी को घरों में ही कुआरनटाईन कर दिया गया है।