Newlyweds Died Of Suffocation नवदंपति की बाथरूम में दम घुटने से मौत

0
416
Newlyweds Died Of Suffocation

Newlyweds Died Of Suffocation नवदंपति की बाथरूम में दम घुटने से मौत

आज समाज डिजिटल, घरौंडा :

Newlyweds Died Of Suffocation : हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में एक घटना सामने आई जिसमें एक दंपति की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। (Newlyweds Died Of Suffocation) अभी हाल ही में 4 माह पहले गौरव व शिल्पा की शादी हुई थी। शुक्रवार को बड़े चाव के साथ होली का त्योहार मनाया लेकिन बाथरूम गए तो गैस लीक के कारण हादसा हो गया। देर रात डॉक्टरों ने मृतक गौरव व शिल्पा को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची पुलिस व परिजन 

परिवार के सदस्य योगेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास फोन गया कि चचेरा भाई और भाभी बेसुध पड़े हैं। फोन के बाद तुरंत घर पर पहुंचे, (Newlyweds Died Of Suffocation) लेकिन घरौंडा के अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालूम हुआ है कि बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ है। होली पर्व मनाने के बाद करीब एक बजे दोनों अपने हाथ-मुंह धो रहे थे। (Newlyweds Died Of Suffocation) गीजर गैस के चलते उनका दम घुट गया।

Also Read : देशभर में कोरोना के 2,075 आये नए केस
Connect With Us : Twitter Facebook