सुसाइड में लिखा अपनी मर्जी कर रही हूं आत्महत्या
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के एक गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता के कमरे से ऐ सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
15 नवंबर को हुई थी शादी
नवविवाहिता पपोसा निवासी गीता की शादी 15 नवंबर 2024 को उमरा गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। गीता का पति विकास एक निजी कंपनी में नौकरी करता हैं और वह प्रतिदिन की भांति शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर चला गया। मृतका का ससुर खेत में चला गया तथा गीता की सास किसी काम के चलते गांव में गई हुई थी। परिवार के सभी सदस्यों के बाहर जाने के बाद गीता ने घर में बने स्टोर रूम में लगे जंगले से रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घर पर अकेली थी गीता
मृतका गीता की सास दोपहर को जब घर आई तो गीता के कमरे की ओर गई। गीता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक जब कमरे के अंदर कोई आहट नहीं हुई तो गीता की सास ने अपने पति को फोन कर खेत से घर बुलाया। मृतका के ससुर ने जब स्टोर रुम की खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उसकी पुत्रवधु रोशनदान में लगे रस्सी के फंदे पर लटक रही थी। इसके बाद उसने खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर कमरे का दरवाजा खोला और मामले की सूचना पुलिस को दी।
सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच कराने के लिए भेजा मधुबन लैब
सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान मृतका के कमरे से सिर्फ एक लाइन का सुसाइड नोट मिला हैं। इसमें मृतका ने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है। मृतका के परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। मृतका के कमरे से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच कराने के लिए मधुबन लैब भेजा गया है। सुसाइड नोट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन