नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत

0
318
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को पानीपत में पहुंचकर लोगों का आभार जताया। उन्होंने चंडीगढ़ से पानीपत पहुंचने पर सबसे पहले डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा मे भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

 

 

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत

पानीपत में और ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया है इससे पूरा अनुसूचित समाज का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ लोगों को ज्यादा से ज्यादा दिलवाया जाएगा। पानीपत में और ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने भारी जनसंख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया।

 

 

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत

मेयर अवनीत कौर ने राज्यसभा सांसद पंवार को शुभकामनाएं दी

विधायक प्रमोद विज ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि पानीपत जिला से पहली बार कोई राज्यसभा सदस्य बना है जो कि हम सब के लिए फक्र की बात है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। मेयर अवनीत कौर ने भी राज्यसभा सांसद चुने जाने पर कृष्ण लाल पंवार को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पार्षद अशोक कटारिया व पार्षद विजय जैन, एसडीएम वीरेंदर ढुल, सीटीएम राजेश सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पहुंचे पानीपत-हुआ भव्य स्वागत

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल