हर वर्ग की आवाज को उठाया जाएगा : कार्तिकेय शर्मा
आज समाज डिजिटल,चरखी दादरी:
सामाजिक समरसता समिति के तत्वावधान में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद पं. कार्तिकेय शर्मा का सम्मान समारोह मंगल मार्केट में किया गया। जिलाभर के हजारों लोगों ने कार्तिकेय शर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। संयोजक सरिता भारद्वाज द्वारा समारोह में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, जिला अध्यक्ष सतेंद्र परमार, भाजपा पूर्व प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश बंटी, नप चेयरमैन बक्शी सैनी, डा. शौरभ भीष्म ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की।
राजनीति में आने का लक्ष्य केवल सेवा भाव है : पं. कार्तिकेय शर्मा
समारोह को संबोधित करते हुए पं. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राजनीति में आने का लक्ष्य केवल सेवा भाव है। उनके परिवार ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा की है। उनका प्रयास है कि हर वर्ग को उसका पूरा हक मिले। हर वर्ग की आवाज को उठाया जाएगा। उनके पिता पूर्व मंत्री पं. विनोद शर्मा ने हमेशा पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया है। दोहली की जमीन पर मालिकाना हक दिलवाया, आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का काम किया था। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए काम किया जाएगा। सांसद ने कहा कि दादरी की जनता ने हमेशा उनको मान सम्मान किया है। सांसद ने कहा कि उनका राजनीति में पहला कदम है, जिसमें सबका सहयोग मिला है। भविष्य में बिना किसी भेदभाव व जात पात के निस्वार्थ लोगों की सेवा की जाएगी।
मौके पर यह रहे मौजूद
इस अवसर पर देवकीनंदन भारद्वाज, सरिता भारद्वाज, निखिल, अनिल शर्मा रानीला, भीष्म वशिष्ठ, वीरेंद्र वशिष्ठ, मदन भारद्वाज, राहुल स्वामी, संदीप फौगाट, हनुमान प्रसाद, मंगतराम,बल्लू समसपुर, सज्जन शर्मा सांवड़, दयाशंकर अचीना, धर्मबीर, मुकेश, दयाराम बलकरा, हितेश झींझर सहित इत्यादि उपस्थित थे।