Himachal News : हिमाचल के नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

0
207
हिमाचल के नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
हिमाचल के नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

Himachal News (आज समाज), शिमला : हिमाचल विधानसभा में आज नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें गत दिनों करवाए गए विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले तीनों विधायकों को स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने शपथ ग्रहण करवाई। तीन विधायकों में दो कांग्रेस व एक भाजपा से है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

इन तीन विधायकों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर जोकि देहरा से चुनाव जीती हैं ने शपथ ली। इसी तरह से नालागढ़ विधानसभ सीट से हरदीप सिंह जोकि चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं और हमीरपुर विधानसभा सीट से जीते भाजपा के आशीष शर्मा ने शपथ ग्रहण की।

68 हुई विधायकों की संख्या

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अभी तक सदस्यों की संख्या 65 थी। सोमवार को तीन नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा शपथ लेने के बाद सदस्यों की संख्या 68 गई। इनमें कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 28 विधायक हैं।

पहली बार विधानसभा में कोई निर्दलीय विधायक नहीं

हिमाचल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब विधानसभा में कोई भी निर्दलीय विधायक मौजूद नहीं होगा। आम चुनाव में चुने गए तीनों निर्दलीय विधायकों ने लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइंन कर ली थी। इसी के चलते मौजूदा समय में कोई निर्दलीय विधायक नहीं है।