वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा

0
155
Newly Constructed Multipurpose Hall
Newly Constructed Multipurpose Hall

प्रवीण वालिया, करनाल, 29 मार्च:
शहर के फूसगढ़ वासियों को वैसाखी पर नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल का तोहफा मिलेगा। इसे देखते अप्रैल माह में इसका उद्घाटन हो सकता है। करीब 2 करोड़ रूपये की लागत से तैयार बहुउद्देशीय हाल मूल रूप से खिलाडिय़ों के लिए है, जो इसमें आकर बैडमिंटन व कबड्डïी जैसे रोचक गेम खेल सकेंगे। मंगलवार को केएससीएल के सीईओ एवं उपायुक्त अनीश यादव ने यहां की विजिट कर निरीक्षण किया और संतुष्टिï जाहिर की। उन्होंने जानकारी दी कि प्रोजेक्ट लगभग तैयार है। उद्घाटन के बाद इसे खिलाडिय़ों को समर्पित कर देंगे।

यूनिक डिजाईन में है बहुउद्देशीय हाल-

निरीक्षण के दौरान डीसी ने जानकारी दी कि मल्टीपर्पज हाल का डिजाईन अपने-आप में अनूठा है। यह 30 गुणा 50 मीटर, लम्बा-चौड़ा तथा 10 मीटर ऊंचा बनाया गया है। छत पर 18 गेज की प्रेस शीट लगाई गई हैं, इनकी खासियत यह है कि इन पर जंग नहीं लगता। हाल में मौजूद लोगों को इसकी तपिश भी नहीं लगेगी। इस दौरान डीसी ने घूमकर इसका निरीक्षण किया। हाल के पीछे बनाए गए स्टोर, रूम व शौचालयों को देखा। एंट्री पर निर्मित वीआईपी रूम का भी निरीक्षण किया। इसमें दी गई एक-एक फैसिलिटी को चैक किया और इसमें प्रयुक्त किए गए मैटिरियल की भी जानकारी ली।

स्वीमिंग पूल का किया निरीक्षण-

इससे पूर्व उपायुक्त ने सैक्टर-32 स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के तहत बनाए गए तैराकी के तालाबों का निरीक्षण किया। एक मुख्य तालाब है, दूसरा वार्मअप बताया गया है। बड़ा 25 गुणा 50 मीटर तथा छोटा 25 गुणा 21 मीटर का है। इसके साथ ही बैलेसिंग टैंक बनाया जा रहा है। दोनो तालाब आलवैदर यानि हर मौसम के लिए अनुकूल जल से उपलब्ध रहेंगे। फिलहाल तालाबों का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करके उनकी सतह पर नोजल युक्त पानी के पाईपों की फिटिंग कर दी गई है। एक तालाब में दो पाईप तथा दूसरे में 6 पाईप रहेंगे। इनमें बैलेंसिंग टैंक से पानी आता-जाता रहेगा, इस टैंक में बड़े फिल्टर लगाए जाएंगे, जो साईट पर आ चुके हैं। साईट पर समूचे प्रोजेक्ट का काम युद्घ स्तर पर होता दिखाई दिया। उम्मीद है कि यह आगामी अगस्त में पूरा हो जाएगा। खास बात यह है कि स्वीमिंग पूल ओलम्पिक स्तर का बनाया जा रहा है।

इसमें तैराक फैक्टिस करके प्रदेश और देश के लिए बेहतर खिलाड़ी के रूप में अपने-आप को तैयार कर सकेंगे। खेलों को लेकर हरियाणा सरकार की नीति से प्रदेश में आधुनिक स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और खिलाडिय़ों को सुविधाएं दी जा रही हैं। करनाल स्पोर्ट्स हब बनता जा रहा है। इसमें स्मार्ट सिटी मिशन से अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। शहर से बाहर खूले, स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण में बनाए जा रहे स्वीमिंग पूल की साईट आवागमन के लिए बहुत ही आसान है। इस दौरान डीसी ने स्वीमिंग पूल के साथ-साथ इसी साईट पर बनाए जा रहे टैनिस व स्कवैश कोर्ट के कार्य का भी निरीक्षण किया और अब तक हुए काम को लेकर संतुष्टिï जाहिर की। बता दें कि इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का यह प्रोजेक्ट करनाल के लोगों के लिए आधुनिक स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर होने के साथ-साथ खेल सुविधाओं में इजाफा करके मील का पत्थर साबित होगा।

कैलाश स्टेडियम में बन रहा राष्टï्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम- विदित रहे कि करनाल के उत्तर तथा कैलाश एरिया में राष्टï्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य जोरों पर है, उपायुक्त ने इसका निरीक्षण किया। इसके दर्शक दीर्घा यानि गैलरी का एक हिस्सा मुकम्मल हो गया है। दूसरे और तीसरे पर स्लैब डाले जाने की तैयारियां की जा रही हैं, स्लैब का काम आगामी 15 अप्रैल तक हो जाना चाहिए। हॉकी मैदान की बात करें तो इसकी सतह पर भिन्न-भिन्न एम.एम. साईज के जीएसबी (ग्राउण्ड सब बेस) यानि गटका डाला जा रहा है, जल्द ही इस पर रोलर चलाकर इसे मजबूती से समतल में लाया जाएगा। मुख्य मैदान के साथ-साथ प्रैक्टिस ग्राउण्ड में भी गटका डालने का काम चालू है।

इसके बाद मैदान पर बिटुमिन की लेयर बिछेगी और उसके ऊपर डाला जाएगा टर्फ। खास यह है कि टर्फ विदेशी तकनीक से निर्मित होगा। मेन ग्राउंड 99.4 मीटर लम्बा तथा 61 मीटर चौड़ाई में है। इसी प्रकार प्रैक्ट्सि ग्राउण्ड 47.75 गुणा 28 मीटर का है। ग्राउण्ड की फैंसिंग वाल, पानी निकासी की ड्रेन जैसे कार्य पहले ही तैयार किए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान डीसी ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि हॉकी ग्राउण्ड के काम की प्रोग्रेस तो है, लेकिन इसे ओर बढ़ाओ, ताकि जल्द से जल्द हॉकी प्रेमियों को इसकी सौगात मिल सके।

ये रहे मौजूद

उपायुक्त के निरीक्षण में केएससीएल के जीएम रामफल, एक्सईएन सौरभ गोयल तथा इंजीनियर संतीश कंसल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : एसडीएम ने सौंप ऐच्छिक ग्रांट राशि का चेक

यह भी पढ़ें : किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook