Newly Constructed Building Of Government Secondary School का विधायक प्रमोद कुमार विज ने किया लोकार्पण

0
224
Newly Constructed Building Of Government Secondary School
Newly Constructed Building Of Government Secondary School

Aaj Samaj (आज समाज),Newly Constructed Building Of Government Secondary School, पानीपत : पानीपत के वार्ड 22 में गुरुनानक पुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हाली ही में नगर निगम, पानीपत एवं रोटरी पानीपत मिड टाउन के सहयोग से 90 लाख की लागत से छात्रों के बैठने के लिए एवं बेहतर अध्ययन और अध्यापन के लिए नए भवन का निर्माण कराया गया है। भवन के निर्माण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार 70 लाख रुपये एवं रोटरी मिडटाउन की तरफ से 20 लाख की राशि सहयोग के तौर पर दी गई है। गुरुवार को विधायक विज ने भवन का लोकार्पण विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों की उपस्थिति में किया।

 

  • 90 लाख की लागत से बना है भवन
  • सरकार की अच्छी शिक्षा व्यवस्था की वजह से हरियाणा के बच्चे हर क्षेत्र में हो रहे अव्वल: प्रमोद विज

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पानीपत में तीन और स्कूल बनाए जा रहे हैं

लोकार्पण के उपरांत विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति की वजह से प्रदेश का बीते 8 सालों में शिक्षा का स्तर सुधरा है और सरकारी स्कूलों की भी स्थिति सुधरी है। एक समय प्रदेश में ऐसा था जब सरकारी स्कूल में लोग बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याणकारी शिक्षा की योजनाओं ने शिक्षा के क्षेत्र मे कई बेहतर परिवर्तन किए हैं। कक्षा 9 से 12 तक सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा, बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए मुफ्त में टैबलेट बांटने जैसे निर्णय लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव किए है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पानीपत में तीन और स्कूल बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अवसर पर रणजीत भाटिया, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, सुशीला घणघस प्रधानाचार्या, रोटेरियन विपिन मित्तल, सुरेन्द्र शर्मा, एवं मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, वीरेंद्र तनेजा, सोनिया गाबा एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।