Aaj Samaj (आज समाज), Newly Appointed Superintendent Of Police Deepak Saharan, करनाल,16 मार्च, इशिका ठाकुर : हरियाणा सरकार के द्वारा कल आईपीएस की बदले की लिस्ट जारी की गई थी जिसमें करनाल के पुलिस अधीक्षक की भी बदली की गई थी शशांक कुमार सावन की जगह दीपक सहारन करनाल के नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए थे जिन्होंने शनिवार को अपना पद भार संभाल लिया है दीपक सहारन भा.पु.से. द्वारा सलामी लेकर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिला पुलिस करनाल का कार्यभार संभाला गया।

पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार संभालते ही दीपक सहारन ने मिडिया कर्मियों से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने बताया कि करनाल में उनका पहला कार्य कानून की मदद से हर संभव प्रयास करके करनाल को अपराध मुक्त बनाना होगा, इसके लिए वे नशा तस्करों पर शिकंजा कसेगें और समाज को नशा मुक्त बनाएगें। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी हमारी अहम जिम्मेवारी है जिसे पुख्ता करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएगें।

मीडिया से बात करते हुए दीपक सहारन ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों को निष्पक्ष ढ़ंग से करवाने के लिए भी जिला पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जाएगें। उन्होंनें बताया कि उनके द्वारा पुलिस की सेवाएं बेहतर तरीके से जनता के सामने रखी जाएगीं। उन्होंनें कहा कि हुड़दंगबाजो व बुलेट पर पटाखे चलाने वालों के खिलाफ समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर उनपर नकेल कसी जाएगी। जिला पुलिस का हर संभव प्रयास रहेगा कि जनता होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से मना सके व लोगों के दिल में सौहार्थ का माहौल बना रहे।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से करनाल वासियों से अपील करते हुए कहा कि करनाल की जनता पुलिस की आंख व कान बनकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे, उन्होंनें आमजन को सुरक्षा का आश्वासन दिलाते हुए कहा कि मै स्वयं जनता की सेवा में समर्पित हूं और 24 घंटे जनता की सेवा में हाजिर हूं। अंत में उन्होंनें मिडिया से भी पुलिस कार्य में सहयोग करने की अपील की।

यह भी पढ़ें : Yaduvanshi Degree College की दो विद्यार्थियों को मिली प्रमोशन ऑफ साइंस एजुकेशन स्कॉलरशिप

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह