मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा रेड क्रॉस शाखा महान मानवीय कार्यों के बल पर पूरे देश में अपनी एकमात्र पहचान रखती है। रेड क्रॉस संस्था दीन दुखी एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए हमेशा चार कदम आगे रही है। इसी मदद में जीवन की सच्ची कमाई छुपी होती है। यह विचार भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव, डीआर शर्मा ने जिला कैथल की जूनियर रेड क्रॉस गतिविधियों की सराहना करते हुए कहे। शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है और रेड क्रॉस सोसाइटी सहयोग और सेवा भाव से भरे लोगों की हमेशा कदर करती है। उन्होंने कहा कि यह संस्था ही ऐसे निस्वार्थ परोपकारी लोगों का समूह है। डीआर शर्मा ने कहा कि कोविड-19 जैसी विकट परिस्थति में हरियाणा शिक्षा विभाग से जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए जन सेवा की मिसाल कायम की है। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर राजा झींंजर, जिले के बदनारा उच्च विद्यालय के अध्यापक बूटा सिंह, समाजसेवी नीलम कुमार सिंगला की समाजिक कार्यों के लिए पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऐसे महान लोगों के जज्बे और जुनून ने हमेशा जनसेवा के आंदोलन पैदा किए हैं। हरियाणा रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव अनिल जोशी ने कहा कि रेड क्रॉस को अपने वॉलिंटियर्स और यूथ एवं जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर्स पर हमेशा नाज रहा है। जोशी ने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों, समाजसेवी संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर में जनसेवा के महान कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर से निपटने के समुचित प्रबंध किए गए हैं। राज्य में लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करवाने एवं स्वास्थ्य विभाग और सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन की पालना पर जोर दिया जा रहा है। जोशी ने कहा कि आवश्यक राहत सामग्री प्रबंधन के साथ राज्य शाखा हर विकट परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी में है। इस अवसर पर जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा झींंजर ने कैथल में जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। महासचिव डीआर शर्मा ने जिले के हर स्कूल में जेआरसी काउंसलर अध्यापकों को शिक्षण प्रशिक्षण के साथ-साथ हर संभव राहत सामग्री और सहयोग उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर रेड क्रॉस वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में जूनियर रेड क्रॉस संगठन को और मजबूत करने के लिए राज्य शाखा द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर रेड क्रॉस फंड प्रभारी पीजीटी प्राध्यापकों को स्कूल जेआरसी काउंसलर के लिए प्राथमिकता दी जाएगी और स्वतंत्र प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च विद्यालय में एक एक अध्यापक को जेआरसी काउंसलर नियुक्त किया जाएगा। जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक गुरदीप सिंह, शीशपाल, राजेश धीमान, अंजू शर्मा, पंकज सेतिया, कुलबंत सिंह, अशोक कुमार, डॉ अनिल शर्मा, गुरमुख सिंह, अश्विनी गब्बा आदि ने राज्य एवं जिला रेड क्रॉस शाखा का उत्कृष्ट प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है।
30केटीएल 6
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.