कैथल: हरिकिशन सैनी जजपा पिछड़ा वर्ग के बने प्रदेश उपाध्यक्ष

0
336
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकिशन सैनी व अन्य । (मनोज वर्मा)

मनोज वर्मा, कैथल:
हरिकिशन सैनी को जननायक जनता पार्टी में पिछड़ा वर्ग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सैनी युथ फेडरेशन की तरफ से हार्दिक बधाई दी एवं सम्मानित किया गया। सैनी यूथ फेडरेशन ने कहा कि संगठन का लक्ष्य समाज को एकत्रित करने एवं प्रगति के लिए प्रेरित करना है। जैसे जैसे समाज के लोग आगे बढ़ेंगे उनकी हौसला अफजाई के लिए सैनी यूथ फेडरेशन सदैव तत्पर रहेगा।

आगे आने वाले शहरी और ग्रामीण चुनावों में सैनी यूथ फेडरेशन की अहम भूमिका होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनदीप सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्विनी सैनी, चेयरमैन हन्नी सैनी, प्रदेश सचिव राकेश सैनी, गौरव सैनी, दीपक सैनी, राजकुमार सैनी, कृष्ण सैनी पहलवान आदि मौजूद थे।