Newly Appointed SP Maqsood Ahmed आईपीएस मकसूद अहमद ने सभांला पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार

0
1062
Newly appointed SP Maqsood Ahmed

Newly Appointed SP Maqsood Ahmed आईपीएस मकसूद अहमद ने सभांला पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार

मनोज वर्मा , कैथल 

Newly Appointed SP Maqsood Ahmed :  नव नियुक्त एसपी कैथल मकसूद अहमद आईपीएस मगंलवार की सुबह कैथल पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार संभाल लिया।(Newly appointed SP Maqsood Ahmed)  रैस्ट हाउस पहुंचने पर पुलिस गार्द द्वारा उनको सलामी देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान नव नियुक्त एसपी कैथल मकसूद अहमद आईपीएस के रैस्ट हाउस पहुंचने पर यूटी/आईपीएस प्रबीना द्वारा पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डीएसपी हैडक्वार्टर कुलवंत सिंह, डीएसपी एईसी विवेक चौधरी, डीएसपी कलायत सुनील कुमार, डीएसपी कैथल रविंद्र सांगवान, डीएसपी गुहला किशोरी लाल, डीएसपी अभिमन्यु गोयत (Newly appointed SP Maqsood Ahmed) तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक के साथ साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के ईंचार्ज मौजूद रह्रे।
Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

 

Connect With Us : Twitter Facebook