FARIDABAD NEWS : नवनियुक्त सदस्यों ने मूलचंद शर्मा का जताया आभार

0
195

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : ईएसआई हरियाणा स्टेट रीजनल बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों ने उद्योग एवं श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार प्रकट किया है। हरियाणा के उद्योग एवम् श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा की स्वीकृति के बाद हरियाणा सरकार के श्रम विभाग द्वारा बल्लभगढ़ निवासी दयाचंद यादव उद्योगपति और फरीदाबाद सेक्टर-8 निवासी वजीर डागर कर्मचारी नेता को हरियाणा स्टेट का रीजनल बोर्ड का मेम्बर नियुक्त किया गया है । वजीर डागर और दयाचंद यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की सरकार ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उसे वे ईमानदारी के साथ निभायगे ताकि कर्मचारी और मजदूर वर्ग को लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग के हितों के लिए पूरी शिद्दत के साथ कार्य करेंगे। पूर्व पार्षद एवं उद्योगपति दयाचंद यादव ने कहा कि आज बल्लभगढ़ के गणमान्य लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद प्रकट किया है। दयाचंद यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हरियाणा स्टेट रीजनल बोर्ड में बल्लभगढ़ से सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, आनंदपाल राठी, सुभाष चौधरी, धर्मपाल यादव, आजाद सिंह छिकारा, रिछपाल लंबा,प्रेम खट्टर,रोशनलाल,भगवान सिंह फौजदार ,धीरज यादव,रोशन लाल, छाबड़ा,वीरेंद्र मनचंदा,पप्पू पंजाबी सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।

फोटो परिचय :  फूल-पुष्प देकर स्वागत करते हुए। आज समाज

  • TAGS
  • No tags found for this post.